दुम्मा टोल गेट में 90 से 100 कांवरिये प्रति मिनट प्रवेश कर रहे थे
देवघर :गुरुवार को दिन भर हुई रुक-रुककर बारिश ने कांवरियों के अनुकूल मौसम बना दिया. बारिश में कांवरिये बोल बम का जयकारा लगाते हुए झूमकर बाबा नगरी की ओर बढ़ते गये. कहा जा रहा है कि नागपंचमी को सुल्तानगंज से जल उठाने वाले अधिकांश कांवरिये दुम्मा में प्रवेश कर रहे थे. गुरुवार को कांवरिया पथ पर एक जैसी भीड़ रही.
नन्हें कांवरिये भी अपने माता-पिता के साथ पूरे उत्साह में बाबा नगरी की ओर दौड़ रहे थे. बारिश में कई कांवरिये बचते हुए सिर पर प्लास्टिक लेकर भी चल रहे थे तो कोई इस सावन की बारिश में बाबा की भक्ति में उत्साह के साथ चल रहे थे. दुम्मा टोल गेट में 90 से 100 कांवरिये प्रति मिनट प्रवेश कर रहे थे. बारिश की वजह से कांवरिया पथ में सरासनी के पास बालू भी बह गया है, इससे कांवरियों को पैदल चलने में कठनाई हो रही थी.