देवघर : श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांवरियों की सेवा के लिए सदर अस्पताल समेत 29 स्वास्थ्य उप केंद्र बनाये गये हैं. श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच दिनों में बाहर से आने वाले कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुविधा में स्वास्थ्य कर्मी लगे रहे. मेला के 29 स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा, सुई, स्लाइन, बेड, एंबुलेंस समेत अन्य की व्यवस्था की गयी है.
स्वास्थ्य केंद्रों में पांच दिनों में 20,272 कांवरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जिसमें 14,050 पुरुष, 5,147 महिला व 1,075 बच्चे शामिल हैं. पहली सोमवार को सदर अस्पताल में 14 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया है. सोमवारी को लेकर पांच मोटरसाइकिल मोबाइल स्वास्थ्य जांच टीम को चलाया गया. इसके अलावा तीन बाइक एंबुलेंस सेवा से भी कांवरियों को इलाज के लिए लाया गया. पांच मोबाइल इसीजी मशीन को लगाया गया है.