देवघर: श्रावणी मेले में डयूटी से गायब रहने वाले तीन चिकित्सकों के खिलाफ सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत ने मुख्यालय को रिपोर्ट किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए श्रवणी मेला डयूटी में 39 चिकित्सकों को देवघर में प्रतिनियुक्त किया है. विभागीय सूत्रों की मानें तो उनमें से दो चिकित्सक मेले की शुरूआत से व एक चिकित्सक मेले के बीच अपनी डयूटी से नदारद रहे.
विभागीय पदाधिकारी ने मेला क्षेत्र के भ्रमण करने के दौरान देवघर जिले के चिकित्सक डॉ आनंद मोदी व चतरा जिले से आये डॉ कृष्ण कुमार सिंह को 13 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक डयूटी से नदारद पाया.
वहीं कलकतिया धर्मशाला स्थित स्वास्थ्य शिविर में 17 जुलाई की रात जमशेदपुर, जुगसलाई से आये चिकित्सक डॉ राणा सिंह डयूटी से नदारद थे. इस बात की जानकारी सिविल सजर्न को हुई तो उन्होंने उक्त चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, उप सचिव व डीसी, देवघर को रिपोर्ट कर दिया है. इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संभव है. ज्ञात हो सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने 12 जुलाई को मेले का उदघाटन किये थे जबकि मेला 13 जुलाई से विधिवत शुरू हुआ था.