Advertisement
देवघर : श्रावणी व भादो मेले में दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को देना होगा इंट्री टैक्स
शहर से बाहर चार जगहों पर होगा चेकनाका देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बाबाधाम आनेवाले वाहनों को निर्धारित प्रवेश शुल्क चुकाना होगा. बगैर इंट्री टैक्स दिए वाहनों काे शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. डीटीओ फिलबियूस बारला ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से यात्री […]
शहर से बाहर चार जगहों पर होगा चेकनाका
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बाबाधाम आनेवाले वाहनों को निर्धारित प्रवेश शुल्क चुकाना होगा. बगैर इंट्री टैक्स दिए वाहनों काे शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. डीटीओ फिलबियूस बारला ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से यात्री बसों के लिए सीट के अनुसार टैक्स निर्धारित किया गया है.
इसमें सरकार की ओर से एक बार पुन: नयी दर का निर्धारण कर सभी डीटीओ को जारी कर दिया गया है. इसमें सात दिनों से लेकर 30 दिनों तक के लिए अलग-अलग टैक्स तय किया गया है. वहीं 30 दिनों से अधिक हाेने पर एक माह का टैक्स तय तिथि के स्लैब के चौथाई व सरकार द्वारा तय राशि को जोड़ कर लिया जायेगा.
मेला क्षेत्र में कांवरियों को मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में आने वाले कांवरियों को जिला प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधा देने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बार मेले क्षेत्र में कांवरिया भक्तों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जायेगी. कांवरियों को नेहरु पार्क के कतार से ही वाई-फाई की सुविधा मिलने लगेगी तथा क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज से लेकर पूरे बाबा मंदिर परिसर में सुविधा उपलब्ध रहेगी. इससे कांवरिये कतार व मंदिर में इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे.
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने की बैठक : गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि श्रावणी मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए.
इसके लिए सारे जरूरी कार्य जल्द पूरा कर लें. श्री कुलकर्णी ने मेला में विभिन्न कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त होने वाले डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जिला से मांगे गये 150 डॉक्टर व 250 पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या में से जरूरत के अनुसार दिया जायेगा.
किस वाहन को कितना देना होगा टैक्स
वाहन का प्रकार सात दिन 14 दिन तक 30 दिन
बस (32 सीट से अधिक) 3600 6600 12000
16 से 32 सीट वाले वाहन 2900 5300 9600
छह से 15 सीट वाले वाहन 2200 4000 7200
मोटर कैब
चार चक्का 300 500 800
तीन चक्का 100 200 400
माल वाहक वाहन
10 टन तक वाहन 750 1100 1700
10 से 20 टन तक के वाहन 1000 1500 2200
20 से 30 टन तक के वाहन 1700 2600 4000
30 से 40 टन तक के वाहन 2700 4000 6000
40 से 50 टन तक के वाहन 4200 6300 9600
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement