देवघर: देवघर-दुमका मुख्य पथ पर तालझारी के समीप गुरुवार को दो बोलेरो की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में दिल्ली व बिहार अंतर्गत सीवान जिले के सोनवरषा निवासी कुल 15 कांवरिये घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल कांवरियों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घायल सीवान के सोनवरषा निवासी बुधुन देवी, दुर्गावती देवी, रीता देवी, रमावती देवी, अवधेश सिंह, शंभू सिंह, रहीम व कमलेश यादव और दिल्ली निवासी सुरेश गुप्ता, निरंजन मित्तल, प्रशांत मित्तल, सुभाष मित्तल, रेखा कुमारी व प्रशांत को अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टर ने घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है.
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. बताया जाता है कि सीवान के कांवरियों का जत्था बासुकिनाथ से पूजा कर लौट रहे थे. वहीं दिल्ली निवासी सभी कांवरिया पूजा करने बासुकिनाथ जा रहे थे.