देवघर : नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपित पिता सीआरपीएफ जवान को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभिरक्षा में उसे कोर्ट में पेश कराया गया. उधर, पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच भी करायी. डीएस विजय कुमार द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों ने उसकी जांच की.
बोर्ड में डॉ आरपी सिंह, डॉ राजीव कुमार व डॉ संगीता झा शामिल थी. देर हो जाने के कारण पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज नहीं कराया जा सका. संभवत: पुलिस सोमवार को पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिये कोर्ट ले जा सकती है. पूछताछ में आरोपित सीआरपीएफ जवान ने पुलिस को बताया कि पति से तालाक के बाद पीड़िता की मां के साथ वह पांच-छह साल से लिव इन रिलेशन में रह रहा था.
उसे किराये के मकान में रखकर सारा खर्च भी देता था. आरोपित सीआरपीएफ जवान पुलिस के पास दावा कर रहा था कि पीड़िता की मां के साथ उसने शादी नहीं किया. हालांकि पूरे मामले में आरोपित सीआरपीएफ जवान कितना सच बोल रहा है, पुलिस इसकी जांच-पड़ताल करेगी.