देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी पांडेय टोला में जमीन विवाद में हुई मारपीट व छिनतई की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. इस संबंध में थाने में शिकायत दी गयी है. अपने आवेदन में पीड़ित संतोष मालाकार ने कहा है कि गुरुवार की सुबह को गांव के रामजी मालाकार, राजू मालाकार व दुखी मालाकार ने आकर जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा.
जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे बचाने आये पीड़ित की पत्नी तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही पीड़ित के पैकेट से पांच हजार रुपये व गले से चांदी की चेन छिन कर फरार हो गया.