रांची/देवघर : आइसीएसइ की परीक्षा में राज्य के आठ विद्यार्थी 10वीं और छह विद्यार्थी 12वीं के स्टेट टॉपर (टॉप थ्री) की सूची में जगह बनाये हैं. 10वीं में सेंट फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह के सार्थक सिंह, गुलमोहर हाई स्कूल जमशेदपुर की वेदिका चंद्रा और कैराली समाज मॉडल स्कूल जमशेदपुर के सौनक बैनर्जी 99% अंक के साथ स्टेट टॉपर की सूची में पहले स्थान पर हैं.
Advertisement
10वीं में 99% अंक लाकर देवघर के सार्थक के अलावा वेदिका व सौनक झारखंड टॉपर
रांची/देवघर : आइसीएसइ की परीक्षा में राज्य के आठ विद्यार्थी 10वीं और छह विद्यार्थी 12वीं के स्टेट टॉपर (टॉप थ्री) की सूची में जगह बनाये हैं. 10वीं में सेंट फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह के सार्थक सिंह, गुलमोहर हाई स्कूल जमशेदपुर की वेदिका चंद्रा और कैराली समाज मॉडल स्कूल जमशेदपुर के सौनक बैनर्जी 99% अंक के साथ […]
वहीं 12वीं कॉमर्स में कार्मेल स्कूल, डिगवाडीह (धनबाद) की शाइवी गोयल, ह्यूमैनिटी (आर्ट्स) में लोयला स्कूल, जमशेदपुर की सृष्टि वैद्या को 99.75% और साइंस में सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर के मार्शनिल प्रसाद 99% अंक के साथ झारखंड टॉपर बने हैं. राज्य में आइसीएसइ (10वीं) के 105 और आइएससी (12वीं) के 48 स्कूल से विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल 10वीं में कुल 11,968 और 12वीं में 4,824 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था. जिसमें से 10वीं में 98.55 प्रतिशत और 12वीं में 95.98 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए है.
छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर
आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में राज्य भर के 11,794 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इनमें से 6,168 छात्र और 5,626 छात्राएं हैं. वहीं 12वीं की परीक्षा में राज्य के कुल 4,630 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इनमें से 2,446 छात्र और 2,294 छात्राएं हैं. दोनों ही वर्ग में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर हुआ है. 10वीं में छात्राओं का कुल पास प्रतिशत 99 है. वहीं 12वीं में छात्राओं का पास प्रतिशत 97.12 प्रतिशत रहा.
स्टेट टॉपर में कुल नौ लड़कियां
आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर में कुल नौ छात्राएं है. जिसमें से 10वीं में चार और 12वीं में पांच छात्राएं हैं. बोर्ड की ओर से जारी 12वीं की स्टेट टॉपर की सूची में छह विद्यार्थियों को जगह मिली है. इनमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थी शामिल हैं. इन छह विद्यार्थियों में पांच छात्राएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement