देवघर : जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी गोपाल ठाकुर के एकाउंट से साइबर आरोपितों ने 19990 रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि उनकाबचत खाता एसबीआइ बाजार शाखा में है. 28 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे अलग-अलग दो मोबाइल नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया.
उसने एसबीआइ साधना भवन एटीएम शाखा से बोलने की बात कही. फिर कहा कि एटीएम का एक्सपायर डेट 29 अप्रैल है, इसलिए एक्टिवेट कराना है. पुन: एक नया नंबर से कॉल आया. इसके बाद एटीएम के माध्यम से 19990 रुपये की निकासी कर ली गयी. इसकी जानकारी पासबुक अप-टू-डेट कराने पर हुई, तब वे शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने अज्ञात मोबाइल नंबर के धारकों के खिलाफ साइबर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है.