Advertisement
चितरा पावर ग्रिड से 14.40 लाख के बिजली उपकरण चोरी
चितरा : थाना क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर स्थित चितरा के तिलैया पावर ग्रिड से 14.40 लाख रुपये के बिजली उपकरणों की चोरी हो गयी. घटना 27 मार्च की रात की है. चोरों ने पावर ग्रिड की चहारदीवारी के पास लगे कंटीले तार काटकर घटना को अंजाम दिया है. पावर ग्रिड के जेइ […]
चितरा : थाना क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर स्थित चितरा के तिलैया पावर ग्रिड से 14.40 लाख रुपये के बिजली उपकरणों की चोरी हो गयी. घटना 27 मार्च की रात की है.
चोरों ने पावर ग्रिड की चहारदीवारी के पास लगे कंटीले तार काटकर घटना को अंजाम दिया है. पावर ग्रिड के जेइ दीपक कुमार ने चितरा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि 27 मार्च काे रात की पाली में दीपक कुमार सहायक ऑपरेटर, अमर कमार व अशोक कुमार महतो ड्यूटी पर तैनात थे. 28 मार्च की सुबह फोन से दीपक कुमार सहायक ऑपरेटर में बताया कि ग्रिड सबस्टेशन चितरा के यार्ड में लगे इंसूलेटर गायब हैं.
इनमें 33 केवीए हाई लेवल इंसूलेटर व मेन बूश शामिल हैं. दोनों ओर इंसूलेटर ओपेन था. लेकिन, 50 एमवीए व 20 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से चार्ज था. इसके अलावे अन्य कई उपकरण की चोरी हो गयी. चोरी गये सामानों की कीमत लगभग 14.40 लाख रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement