देवघर : देवघर सेंट्रल जेल के बंदी गौरव कुमार नरौने को केंद्रीय कारा घाघीडीह जमशेदपुर व सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय को मंडल कारा पाकुड़ भेजा गया.
यह कार्रवाई सेंट्रल जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने कोर्ट के आदेश पर किया. दोनों बंदियों को अहले सुबह कड़ी सुरक्षा में यहां से भेजा गया. बंदियों की सुरक्षा में कुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो सहित पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. डीसी व एसपी की अनुशंसा पर झारखंड के जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने देवघर सेंट्रल जेल के आठ विचाराधीन बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था.
आदेश में कहा गया है कि इन बंदियों को प्रशासनिक कारणों से दूसरे जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. जेल आइजी के आदेश में यह भी जिक्र है कि इन बंदियों की वजह से देवघर सेंट्रल जेल के अंदर का माहौल काफी तनावपूर्ण रहता है. आपसी गुटबाजी की वजह से कारा के अंदर कभी भी कोई अप्रिय घटना के होने की आशंका व्यक्त की गयी है.