देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ चौपामोड़ के नजदीक स्थित शिवलोक लाइन होटल में मंगलवार की देर रात मोहनपुर थाना के एसआइ राजीव कुमार ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हजारों के शराब भी जब्त किये.
पुलिस ने मौके पर से होटल संचालक धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसआइ राजीव कुमार के आवेदन पर मोहनपुर थाना में होटल संचालक पर अंग्रेजी शराब बेचने व रखने का मामला दर्ज किया है. बता दें कि मोहनपुर के घोरमारा, मोहनपुर हाट, जोगियाकनाली गांव में भी अंग्रेजी शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है.