देवघर/सारवां: बलियाचौकी-झारखंडी मार्ग पर सोमवार की देर रात में सी-ऑयल तेल से भरा टैंकर पलट गया. उक्त टैंकर पलटने के कारण गैस से अंदर में आग पकड़ ली. मौका पाकर टैंकर का चालक सहित खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
देखते-देखते पूरा टैंकर धू-धू कर जलने लगा. देखते-देखते कुछ ही पल में टैंकर ब्रस्ट किया और करीब पांच सौ फीट तक तेल जमीन पर गिर कर फैल गया. वहां तक आग की लपटें फैल गयी. देखते-देखते पूरा इलाका धुएं से भर गया.
किसी ने मामले की सूचना कुंडा थाने को दी. मौके पर थाने की गश्ती दल पहुंची. फिर अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. तब तक पूरा टैंकर जल कर राख हो चुका था. रात रहने के कारण घटना से कोई क्षति नहीं हुई है. अगर दिन रहता तो बड़ी घटना हो सकती थी. वहीं अगर शहर में यह घटना होता तो बड़ा नुकसान ङोलना पड़ता. समाचार लिखे जाने तक टैंकर चालक व खलासी का कोई खबर नहीं मिल पाया है और ना ही टैंकर के नंबर व उसके मालिक का पता चल पाया है़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय आग लगी थी लग रहा था कि ज्वालामुखी विस्फोट हो रहा है. जोर-जोर से आवाज हो रही थी.