25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लड किसका? होगा डीएनए टेस्ट

देवघर: जसीडीह थानांतर्गत डाबरग्राम पुलिस लाइन की रश्मि व रोशनी (काल्पनिक नाम) रेप-मर्डर कांड में नित दिन पुलिस की पेंचीदगी बढ़ती जा रही है. अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. कांड के उदभेदन के लिये पुलिस को हर दिन अपना तरकीब बदलना पड़ रहा है. अब पुलिस ने मामले में […]

देवघर: जसीडीह थानांतर्गत डाबरग्राम पुलिस लाइन की रश्मि व रोशनी (काल्पनिक नाम) रेप-मर्डर कांड में नित दिन पुलिस की पेंचीदगी बढ़ती जा रही है. अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. कांड के उदभेदन के लिये पुलिस को हर दिन अपना तरकीब बदलना पड़ रहा है. अब पुलिस ने मामले में डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है.

इस बाबत एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने पत्रकारों से कहा यह पुष्टि हो गयी है कि जवान सुधीर के आवास व पलास पत्तों पर गिरा ब्लड आदमी का है. वह ब्लड हत्यारे का है या दोनों मृतका का इसका पता लगाया जा रहा है. ब्लड किसका है, यह स्पष्ट करने के लिये डीएन टेस्ट कराया जायेगा. इस मामले के अनुसंधान में अब तक जो सुराग हाथ लगा है, उसकी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है. कांड के उदभेदन के लिये लगातार पांच टीम काम कर रही है. अब तक इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगा भी है. अब भी विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन चल रही है.

टीम के अधिकारियों के साथ सोमवार को दो बार बैठक कर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी थी. आज भी दोपहर में टीम के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिव्यू किया गया. अब तक का प्रोग्रेस रिपोर्ट टीम के अधिकारियों से लिया जा चुका है. वहीं अन्य बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिये गये हैं. जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सत्यापन कराया जा रहा है.

पुलिस लाइन भी गये थे एसपी
एसपी श्री प्रसाद खुद मामले की जांच के लिये पुलिस लाइन भी गये थे. वहां पहले सार्जेट मेजर के साथ कुछ देर तक वार्ता किये. हालांकि एसपी ने जांच में क्या पाया, इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

पुलिस लाइन से लौटने के बाद एसपी ने अपने गोपनीय कक्ष में दोहरे हत्याकांड की अनुसंधान में लगे सभी टीम के अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक कर आवश्यक जानकारी हासिल की. मौके पर डीएसपी सीसीआर संजीव चटर्जी, जामताड़ा एसडीपीओ रामबलि शर्मा, इंस्पेक्टर एमआर भार्गव, राममनोहर शर्मा, विनोद वर्मा, आरके सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी रामबाबू मंडल, हरेंद्र चौधरी, मोहनपुर थाना प्रभारी बिरजू गंझू व मधुपुर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें