30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बन सकी आम सहमति

देवघर: श्रावणी मेला-2014 शुरू होने में महज 11 दिन शेष हैं. मगर अब तक चरकीपहाड़ी बस स्टैंड को लेकर प्रशासन व वाहन मालिक एसोशिएशन के बीच आम सहमति नहीं बन सकी है. प्रशासन की ओर से यह कोशिश है कि मेले में चरकीपहाड़ी में ही बस स्टैंड रहेगा. ताकि शहर में आवागमन सुचारू ढंग से […]

देवघर: श्रावणी मेला-2014 शुरू होने में महज 11 दिन शेष हैं. मगर अब तक चरकीपहाड़ी बस स्टैंड को लेकर प्रशासन व वाहन मालिक एसोशिएशन के बीच आम सहमति नहीं बन सकी है. प्रशासन की ओर से यह कोशिश है कि मेले में चरकीपहाड़ी में ही बस स्टैंड रहेगा. ताकि शहर में आवागमन सुचारू ढंग से चल सके. इधर सारवां जाने वाले पथ पर जमुनाजोर पुल को तोड़ कर नये सिरे से निर्माण कराया जा रहा है.

शेष बचे 11 दिनों में पुलिया का निर्माण संभव नहीं है. ऐसे में प्रशासन हर हाल में मेले के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं चाहता है. जबकि देवघर जिला बस मालिक एसोसिएशन इस फैसले को मान नहीं रहे हैं. संघ के पदाधिकारी मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को बहाल रखना चाहते हैं. उनका कहना है कि प्रशासन श्रवणी मेले को अपने अनुसार चलाना चाहता है. इससे बस मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. बस मालिक इस आशंका से सशंकित होकर प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क साधे हुए हैं. मगर नतीजा उनके पक्ष में जाता नहीं दिख रहा है. इस परिस्थिति में बस मालिक एसोसिएशन की ओर से पहले ही घोषणा हो चुकी है कि यदि चरकीपहाड़ी को बस स्टैंड बनाया गया तो वे श्रवणी मेले के दौरान बसों का परिचालन ठप रखेंगे.

डीटीओ के साथ बैठक में दिये गये सुझाव
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार देर शाम डीसी के गोपनीय शाखा में बस मालिक एसोसिएशन की बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) के साथ हुई. बैठक के दौरान वाहन संघों ने डीटीओ को मीना बाजार में बस स्टैंड बरकरार रखने के साथ-साथ बंपास टाउन, कास्टर टाउन होते हुए वापस प्राइवेट बस स्टैंड में बस, केके स्टेडियम के समीप मैजिक व ट्रेकर स्टैंड तथा ऑटो के आवागमन की बात कही. मगर इस बात पर सहमति नहीं बनी. बैठक में डीटीओ पंकज कुमार सिंह के अलावा उनके प्रधान सहायक डीएन राय तथा बस मालिक एसोसिएशन के संरक्षक धारानाथ झा, महासचिव विनोद झा, ट्रेकर एसोसिएशन के नरेश राज जजवाड़े तथा जसीडीह ऑटो मालिक सह चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव उर्फ पिंटू शामिल थे.

पहले डीपीआरओ व बाद में डीसी-एसपी के साथ हुई बैठक
इससे पूर्व डीपीआरओ के साथ वाहन मालिकों की बैठक हुई. इसके बाद संध्या लगभग 5.30 बजे सूचना जनसंपर्क भवन में डीसी अमीत कुमार, एसपी राकेश बंसल, एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सार्जेट मेजर एनएन पाठक के साथ बैठक हुई. बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, महामंत्री केएन ठाकुर के अलावा वाहन संघ के पदाधिकारी तथा शहर के गण्यमान्य लोग शामिल थे. जहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

बस एसो. के संरक्षक ने कहा
वाहन मालिक, वाहन संघों की ओर से प्रशासनिक पदाधिकरियों को नये रूट (कोल्ड स्टोरेज होते हुए बंपास टाउन, कास्टर टाउन, बाजला चौक होते हुए मीनाबाजार बस स्टैंड तथा केके स्टेडियम तक वाहनों का परिचालन संभव है) की जानकारी दी गई. प्रशासन मानता है तो ठीक है वरना पूर्व की अपनी घोषणा के अनुसार बस मालिक एसोसिएशन श्रवणी मेले में अपने वाहनों का परिचालन ठप रखेंगे. इस बात की जानकारी आठ जुलाई को रीजनल ऑथोरिटी सह संप के आयुक्त को दे देंगे.

– धारानाथ झा, संरक्षक, देवघर जिला बस आनर्स एसो.

डीटीओ ने कहा

वाहन मालिकों की समस्याओं को वरीय पदाधिकारी (डीसी) के समक्ष रखेंगे. वाहन संघ खासकर ऑटो व मैजिक संघ के पदाधिकारियों को बता दिया है कि मेले से पहले सभी वाहन मालिक परमिट ले लें. वरना मेले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. पकड़े जाने पर दंड वसूला जायेगा. चरकीपहाड़ी की जमीन पर कोई समस्या नहीं हैं. यदि रैयत द्वारा रैयती जमीन की घेराबंदी की गई है तो उसके बाद भी पर्याप्त मात्र में सरकारी व गोचर जमीन है. जहां बसों का ठहराव होगा.

– पंकज कुमार सिंह, डीटीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें