21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सखुआ जंगल में सड़क देने की मांग पर देवघर-सारठ मुख्य सड़क चार घंटे जाम

देवघर : सखुआ जंगल के आसपास मुहल्ले के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर देवघर-सारठ मुख्य मार्ग करनीबाग स्थित देवघर पब्लिक स्कूल के समीप चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम में वार्ड नंबर 28 के पार्षद रवि कुमार राउत, आजसू नेता महेश राय, विकास तिवारी, विनय कुमार के अलावा मुहल्ले के कई […]

देवघर : सखुआ जंगल के आसपास मुहल्ले के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर देवघर-सारठ मुख्य मार्ग करनीबाग स्थित देवघर पब्लिक स्कूल के समीप चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम में वार्ड नंबर 28 के पार्षद रवि कुमार राउत, आजसू नेता महेश राय, विकास तिवारी, विनय कुमार के अलावा मुहल्ले के कई पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं सुबह करीब 9:30 बजे से ही बीच सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शित कर रहे थे.

सभी एक ही मांग सखुआ जंगल में सड़क देकर पार्क बनाने की बात कह रहे थे. विरोध जता रहे लोगों का कहना था कि सखुआ जंगल के पीछे करीब 400 घर का मुहल्ला बसा हुआ है, जिन लोगों के आने-जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. अब तक वे लोग सखुआ जंगल की तरफ से आते-जाते रहे हैं. पहले वन विभाग ने तीन फीट सड़क छोड़ा भी था, लेकिन अब उसकी भी घेराबंदी कर रहे हैं.

जाम समर्थक वन विभाग के वरीय पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को वहीं बुलाने की बात कहते रहे. जाम के दौरान पहले उक्त मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों को जबरन रोका गया. मुख्य सड़क पर रस्सी व बांस का बल्ला लगाकर जाम किया गया. उक्त स्थल पर ट्रक, बस समेत कई गाड़ियों को भी रोका गया.

नौलक्खा की तरफ से आकर कुंडा की ओर जाने वाली एक एंबुलेंस को जाम स्थल से वापस लौटना पड़ा. जाम समर्थकों के मुताबिक रास्ता की मांग को लेकर डीएफओ, डीसी को लिखित सूचना दे चुके हैं, बावजूद अब तक किसी के द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल सका है. इसलिए वे लोग सड़क पर उतरने को बाध्य हुए.

मुहल्ले वासियों ने बताया कि पहले भी उनलोगों ने एसडीओ व कुंडा थाना प्रभारी को सूचना दी थी. जाम शुरू होने के एक घंटे बाद कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो सहित एसआइ विनय यादव, एएसआइ उपेंद्र सिंह, चंदन कुमार, तिलेश्वर यादव पुलिस बलों के साथ वहां पहुंचे. लोगों को जाम हटाने का आग्रह किया, किंतु वे लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाने को लेकर अड़े रहे.

इसके बाद सीओ का प्रतिनिधि बनकर अंचल के कर्मचारी आये. कर्मचारी की बात भी जाम समर्थकों ने मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद उनलोगों के बुलावे पर वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह आये और डीएफओ के लौटने के बाद मुहल्ले वासियों के साथ शनिवार को बैठक कर रास्ते का हल निकालने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने उक्त मार्ग पर से जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें