18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्बाध मिलेगी बिजली, नहीं होगी मैन पावर व उपकरण की कमी

देवघर: श्रावणी मेले में बिजली की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा बुधवार को दुमका में बिजली बोर्ड के संताल परगना के महाप्रबंधक पीआर रंजन ने उच्च पदाधिकारियों के साथ की. कांवरिया पथ एवं मेला मार्ग में अबतक किये गये मेंटनेंश कार्यो की समीक्षा की. मेंटनेंश का शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा करने […]

देवघर: श्रावणी मेले में बिजली की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा बुधवार को दुमका में बिजली बोर्ड के संताल परगना के महाप्रबंधक पीआर रंजन ने उच्च पदाधिकारियों के साथ की. कांवरिया पथ एवं मेला मार्ग में अबतक किये गये मेंटनेंश कार्यो की समीक्षा की.

मेंटनेंश का शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिया. महाप्रबंधक ने कहा कि मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग तत्पर है. आवश्यकता के अनुसार बोर्ड के सभी स्नेत से बिजली लिया जायेगा. मेले के लिए मांग की गयी ट्रांसफॉर्मर सहित उपकरण एवं मैन पावर की कोई कमी नहीं होने देंगे. कांवरिया पथ में लगभग काम पूरा हो चुका है. खिजुरिया के समीप मेंटनेंश में हो रही परेशानी को जिला प्रशासन से मिल कर दूर करने का निर्देश दिया गया है. महाप्रबंधक ने कहा कि कांवरियों की भीड़ एवं आवश्यकता को देखते हुए जगह-जगह कंट्रोल रूम शिफ्ट में चलाया जायेगा. वर्तमान में बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता देवघर नरेश प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव सहित दुमका के विद्युत अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता आदि शामिल थे.

100 केबीए का 20 एवं 200 केबीए का पांच ट्रांसफॉर्मर मांगा : निर्बाध बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. इसके लिए बिजली बोर्ड से 100 केबीए का 20 ट्रांसफॉर्मर, 200 केबीए का पांच ट्रांसफॉर्मर एवं 63 केबीए का 10 ट्रांसफॉर्मर की मांग की गयी है. इसके अलावा 70 बिजली पोल, 10 रेल पोल, 30 किलोमीटर का कंडेक्टर, डिस्क इंसूलेटर प्रमुख रूप से मांग की गयी है.

कंट्रोल रूम में तैनात होंगे पदाधिकारी व कर्मचारी : श्रवणी मेले के दौरान चलने वाला कंट्रोल रूम में 10 कर्मियों के अलावा एक ऑफिसर एवं एक लाइन मैन प्रतिनियुक्त होंगे. इसके अलावा फ्यूज कॉल सेंटर के लिए छह कर्मियों की टोली आपात सेवा के लिए तैनात रहेगी. इसके अलावा प्रत्येक सब स्टेशन में एक-एक गैंगमैन प्रतिनियुकक्त रहेंगे. जिसमें क्षेत्र के कनीय अभियंता सहित एसबीओ व 2 कर्मी प्रतिनयुक्ति किये जायेंगे. नवाडीह एवं पतारडीह से जलापूर्ति व्यवस्था फंग्शनल बनाये रखने के लिए विद्युत कर्मियों की टीम तैनात रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें