– डैम का गेट खोलने से अचानक बढ़ गया नदी का जल स्तर
– दाह-संस्कार कर रहे लोगों ने भाग कर बचायी जान
फुसरो : तेनुघाट डैम का तीन गेट खोलने से अचानक दामोदर का जल स्तर रविवार को बढ़ गया. फुसरो हिंदुस्तान पुल स्थित दामोदर घाट पर कुछ लोग मकोली की एक महिला का दाह-संस्कार कर रहे थे. नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से अधजली लाश तेज धार में बह गयी. घाट पर आये लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी.
बगल में कुछ महिलाएं स्नान कर रही थी, सभी महिलाएं आनन-फानन में नदी तट से भागी और जान बचायी. कई चरवाहे मवेशियों को लेकर नदी तट से दूर चले गये. इधर प्रशासन की सूचना के बाद कथारा, जरीडीह, फुसरो, चंद्रपुरा होकर बहने वाली इस नदी तट के किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गये हैं.
तीन गेट खोले गये
तेनुघाट डैम का जल स्तर 852़ 1 क्यूसेक से अधिक 856़ 90 क्यूसेक पहुंच गया है. इसके कारण डैम के तीन गेट खोल दिये गये हैं. एक गेट 21 जून को तथा दो गेट 22 जून को सुबह 10 बजे खोला गया. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता एके झा ने बताया कि डैम से 24 हजार क्यूसेक पानी बहाया जा रहा है. नदी किनारे रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने की पूर्व में ही सूचना दे दी गयी है. 852.1 क्यूसेक से अधिक पानी होने पर डैम खतरे निशान ऊपर आ जाता है.