- बंधा, विराजपुर, गौरा, बैजनाथपुर व ठाढ़ीदुलमपुर में जमीन की अवैध बिक्री
- 125 करोड़ रुपये की बेच दी गयी जमीन
- 600 से एक हजार रुपये स्क्वायर फीट की दर से बिकी जमीन
- कई बार हो चुकी है तनाव की स्थिति
Advertisement
भू-माफियाओं ने बेच डाली सीबीआइ जांच के दायरे वाली 80 एकड़ जमीन
देवघर : देवघर में एक तरफ जमीन घोटाला की सुनवाई धनबाद में सीबीआइ कोर्ट कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भू-माफियाओं ने सीबीआइ जांच के दायरे वाली 80 एकड़ जमीन को अवैध ढंग से बेच डाला. प्रशासन के आदेशों काे ठेंगा दिखाते हुए मोहनपुर अंचल के बंधा, विराजपुर, गौरा, बैजनाथपुर व देवघर अंचल के ठाढ़ीदुलमपुर […]
देवघर : देवघर में एक तरफ जमीन घोटाला की सुनवाई धनबाद में सीबीआइ कोर्ट कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भू-माफियाओं ने सीबीआइ जांच के दायरे वाली 80 एकड़ जमीन को अवैध ढंग से बेच डाला. प्रशासन के आदेशों काे ठेंगा दिखाते हुए मोहनपुर अंचल के बंधा, विराजपुर, गौरा, बैजनाथपुर व देवघर अंचल के ठाढ़ीदुलमपुर मौजा में 80 एकड़ जमीन को दान पत्र के जरिये बेचकर मकान खड़ी कर दी गयी.
जिस जमीन पर सीबीआइ की टीम ने निरीक्षण कर काम रोका था, उस जमीन पर चहारदीवारी खड़ी कर दी गयी. बंधा, विराजपुर व गौरा में सीबीआइ ने जितने पैसा का भूमि घोटाला पकड़ा था, उससे 10 गुणी अधिक राशि की जमीन भू-माफियाओं ने अवैध ढंग से नन-सेलेबुल कहकर बेच दी. करीब 125 करोड़ रुपये की जमीन इन मौजा में दान-पत्र के जरिये बेची गयी. इसमें बड़े पैमाने पर सरकारी, रैयती जमीन व एलए किस्म की जमीन है. सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री को लेकर तनाव की भी स्थिति कई बार पैदा हो चुकी है.
सीओ की रिपोर्ट पर एसडीओ ने भेजी थी नोटिस
बंधा, विराजपुर, गौरा में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर कब्जे व अवैध बिक्री की रिपोर्ट तत्कालीन मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी ने देवघर के तत्कालीन एसडीओ राम निवास यादव को भेजी थी. सीओ ने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ कहा था कि इस मौजा में कई प्लॉट देवघर भूमि घोटाला के अंंतर्गत सीबीआइ जांच के दायरे में है तथा सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर अभी भी मकान बन रहा है, इस स्थिति में जमीन पर निर्माण कार्य पर रोक लगाना अपेक्षित है. सीओ की इस रिपोर्ट पर एसडीओ ने एक दर्जन लोगों को नोटिस करते हुए उक्त जमीन पर निर्माण को यथावत रखने का निर्देश थाना प्रभारी व सीओ को दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement