21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब मांगने के विवाद पर अभिषेक राय को मारी गोली, रेफर

देवघर : शुक्रवार की रात करीब 10 बजे शराब दुकान बंद कर घर जा रहे युवक अभिषेक राय (27 वर्ष) पिता चुनचुन राय को गोली मार दी गयी. यह घटना नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बैद्यनाथ स्टेशन के पीछे आशाराम केशान रोड पर हुई. अभिषेक को पेट में गोली मार कर […]

देवघर : शुक्रवार की रात करीब 10 बजे शराब दुकान बंद कर घर जा रहे युवक अभिषेक राय (27 वर्ष) पिता चुनचुन राय को गोली मार दी गयी. यह घटना नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बैद्यनाथ स्टेशन के पीछे आशाराम केशान रोड पर हुई. अभिषेक को पेट में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद अपराधी पैदल निकल गये और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
छोटे भाई निर्विशेष राय उर्फ छोटू ने घायल को तत्काल कुंडा स्थित मेधा नर्सिंग होम में भर्ती कराया. छोटू कास्टर टाउन के काली मंदिर के पास अपने पुराने घर से बगल स्थित नया घर पानी लाने आ रहा था. उसने भाई के गोली लगते ही बौआ सिंह पिता स्व गोपाल सिंह को पकड़ लिया, लेकिन बौआ चकमा देकर भागने में सफल रहा. छोटू ने बड़े भाई अभिषेक राय को सड़क से तुरंत ऑटो पर बैठा कर कुंडा के मेधा नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं ऑन ड्यूटी डाक्टर ने हाइयर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे दुर्गापुर ले गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
पुलिस ने बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दो दिन पहले दी थी मारने की धमकी : बौआ सिंह ने शराब दुकान में दो दिन पहले अभिषेक राय को जान से मारने की धमकी दी थी. वह दो दिनों से रेकी कर रहा था. शुक्रवार को घात लगा कर पेट में गोली मार दी. उसे नाभी की दाहिनी ओर गोली लगी है.
पहले भी है केस दर्ज : परिजनों की माने तो बौआ सिंह अपराधी प्रवृत्ति का है. उस पर पहले भी कई केस दर्ज है. अभी हाल में ही जेल से छूटा है. हालांकि घरवाले खुल कर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं.
देवघर में अपराधी हुए बेलगाम
घटना को अंजाम देकर पैदल ही निकले अपराधी
गोली लगते ही परिजनों ने मेधा नर्सिंग होम में भर्ती कराया, रेफर
दो दिन पहले ही दी थी धमकी
गोली मारने में बौआ सिंह का नाम आया
पुलिस ने ली घायल अभिषेक राय से बयान
नगर थाना से 100 मीटर की दूरी पर मारी गोली
शराब को लेकर हुई थी बहस
अभिषेक राय कास्टर टाउन स्थित एक शराब दुकान में काम करता है. उससे शराब की मांग को लेकर बहस हुई थी. शुक्रवार को दुकान बंद कर अपने घर वापस आ रहा था. अभिषेक को दो साल की एक पुत्री है. गोली लगने से पत्नी भी घबरा कर मेधा नर्सिंग होम पहुंच गयी थी. गोली कांड से काफी सहमी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें