19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निराश होकर स्कूलों से लौटे बच्चे, सरकार व विभाग का नजरअंदाज, बंद रहे पारा शिक्षकों के भरोसे वाले स्कूल

मधुपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षकों के रांची में आयोजित आंदोलन में चले जाने के कारण गुरुवार को प्रखंड के कुल 137 विद्यालय में ताला लटका रहा. बच्चे समय पर विद्यालय में पहुंचे. लेकिन बगैर कोई पूर्व सूचना या छुट्टी के विद्यालयों में ताला लटका रहा. कई जगह बच्चे विद्यालय में शिक्षक, […]

मधुपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षकों के रांची में आयोजित आंदोलन में चले जाने के कारण गुरुवार को प्रखंड के कुल 137 विद्यालय में ताला लटका रहा. बच्चे समय पर विद्यालय में पहुंचे. लेकिन बगैर कोई पूर्व सूचना या छुट्टी के विद्यालयों में ताला लटका रहा. कई जगह बच्चे विद्यालय में शिक्षक, शिक्षिकाओं के आने का इंतजार करते रहे. लेकिन घंटो बाद भी जब विद्यालय का ताला नहीं खुला तो बच्चे अपने अपने घर लौट गये.
मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 226 प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व मध्य विद्यालय है. इनमें सिर्फ 89 विद्यालय ही खुले और नियमित पठन पाठन हुआ. इनमें प्राय: सभी वैसे विद्यालय है, जिनमें सरकारी शिक्षक पदस्थापित हैं. जबकि पारा शिक्षकों के भरोसे चल रहे 137 विद्यालय में पूरी तरह से ताला लटका रहा. बताते चले कि पारा शिक्षक स्थायीकरण व मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है.
15 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध प्रदर्शन व 16 नवंबर से घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित था. इसी आंदोलन के चलते विद्यालय में पठन पाठन प्रभावित हुआ है.
मारगोमुंडा: 90 फीसदी स्कूलों में पढ़ाई ठप
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों में स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में दिन भर ताला लटका रहा. जिस कारण छात्रों को भी निराश होकर लौटना पड़ा. विद्यालय में बिना सूचना के ताला लटके रहने के कारण रसोइया भी वापस लौट गयी. विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन से भी वंचित रहना पड़ा.
प्रखंड क्षेत्र में 90 प्रतिशत उत्क्रमित विद्यालय बंद रहे. जिस कारण पाठन पाठन ठप रहा. बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि पारा शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश का आवेदन दिया था. लेकिन सरकार व विभाग के आदेशानुसार विद्यालय अन्य दिनों की तरह खुले रहेंगे.
मोहनपुर: 121 स्कूलों में लटका ताला
देवघर. पारा शिक्षकों की सामूहिक हड़ताल के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है. गुरुवार को मोहनपुर प्रखंड के 120 प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय व एक मध्य विद्यालय में पठन-पाठन ठप रहा. विद्यालय में पहुंचे सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल से वापस लौटना पड़ा. विद्यालय में पठन पाठन के साथ-साथ छात्रों को मध्याह्न भोजन से भी वंचित रहना पड़ा. वहीं मवि भंगियापहाड़ी में भी पढ़ाई ठप है, जबकि विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने छात्रों को एमडीएम खिलाया.
पालोजोरी: 149 स्कूलों में न हुई पढ़ाई, न मिला एमडीएम
पालोजोरी. अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे पारा शिक्षक स्थापना दिवस के विरोध में व सरकार के फरमान के बावजूद स्कूल से नदारद रहे. रांची में आयोजित स्थापना दिवस में मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के लिए प्रखंड से दर्जनों पारा शिक्षक रांची के लिए रवाना हुए, जो नहीं जा सके वे संघ के समर्थन में स्कूलों से गायब रहे.
जिस कारण 149 अभियान स्कूलों में पुरी तरह से ताला लटका रहा. इन स्कूलों में एमडीएम भी पूरी तरह से बाधित रहा. इक्का-दुक्का पारा शिक्षकों ने सरकार की कार्रवाई के डर से उपस्थिति दर्ज करायी. संघ के मुकेश कुमार ने कहा कि इस बार वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. राज्य कमेटी की आज समीक्षा बैठक होगी इसके बाद आगे के आंदोलन की रूख तय की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें