Advertisement
ग्रामीणों के विरोध के बीच दो साइबर ठग गिरफ्तार, स्मार्टफोन सहित तीन मोबाइल व आठ सिम कार्ड जब्त
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के नेगराटांड़ गांव में साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने दो साइबर अपराधी को पकड़ा. छापेमारी करने गयी पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण साइबर अपराधियों के पकड़े जाने का विरोध कर रहे थे. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना […]
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के नेगराटांड़ गांव में साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने दो साइबर अपराधी को पकड़ा. छापेमारी करने गयी पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण साइबर अपराधियों के पकड़े जाने का विरोध कर रहे थे. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि नेगराटांड़ के खुले मैदान में 20-25 की संख्या में लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगी कर रहे हैं.
एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी नेहा मारगोमुंडा थाने की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर वहां छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी साइबर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उनमें से दो लोग भरत रजक व संतोष उर्फ सोनू रजक को पकड़ लिया. इन दोनों के पास से पुलिस को एक स्मार्ट फोन सहित दो अन्य मोबाइल व आठ सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. जब्त मोबाइल में कई एप्स, वॉलेट से रुपये निकासी करने के रिकॉर्ड मिले हैं. छापेमारी टीम में मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल भी शामिल थे.
कहती हैं साइबर डीएसपी
दोनों फर्जी बैंक अधिकारी बनकर अलग-अलग प्रांत के लोगों से ठगी कर रहे थे. इनलोगों के पास से जब्त मोबाइल खंगाले गये तो पता चला कि अलग-अलग प्रांत के लोगों से दोनों यूपीआइ के सहारे ठगी कर रहे थे. यूपीआइ में अलग-अलग प्रांत के करीब छह-सात बैंक एकाउंट मिले, जिससे रुपये ट्रांसफर करने के साक्ष्य भी पाये गये हैं. कुछ ग्रामीण इनलोगों को संरक्षण देने का प्रयास कर रहे थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल है. पुलिस ऐसे तत्वों काे चिह्नित कर कार्रवाई करेगी.
नेहा बाला, साइबर डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement