देवघर: सदर अस्पताल परिसर में नवजात की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा ऑन डयूटी चिकित्सक के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर झासा(एच) व आइएमए ने अलग-अलग स्थलों पर बैठक कर मामले की भर्त्सना की है.
साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. सरकारी चिकित्सकों के संघ (झासा) की आपात बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ दिवाकर कामत ने की. बैठक में चिकित्सकों ने उक्त मामले में गंभीरता से विचार करते हुए प्रशासन से निश्चित समय के अंदर चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाले दोषियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने की मांग की है. नहीं तो झासा ने उग्र आंदोलन करने की बात कही है. ज्ञात हो गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में नवजात की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑन डयूटी चिकित्सक डॉ जीपी बरनवाल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया व मारपीट की थी.
इसके बाद चिकित्सक गोलबंद हो गये. आपात स्थिति में बैठक हुई, इसमें डीएस डॉ सोबान मुमरू, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ डी तिवारी, डॉ जुगल चौधरी, डॉ सुधीर कुमार, डॉ जीपी बरनवाल, डॉ कुमार विजय, डॉ नवल किशोर, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ प्रभात रंजन, डॉ बीपी सिंह, डॉ एहसान उत्त तौहीद सहित दर्जनों की संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे.