21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

देवघर: सोमवार को शहर के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक खंड एक एवं तीन की परीक्षा हुई. सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में स्नातक खंड तीन की परीक्षा में ऑनर्स विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स आदि में पूछे गये सवालों से परीक्षार्थी काफी आक्रोशित थे. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने समझा-बुझा कर परीक्षार्थियों का परीक्षा तो […]

देवघर: सोमवार को शहर के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक खंड एक एवं तीन की परीक्षा हुई. सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में स्नातक खंड तीन की परीक्षा में ऑनर्स विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स आदि में पूछे गये सवालों से परीक्षार्थी काफी आक्रोशित थे. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने समझा-बुझा कर परीक्षार्थियों का परीक्षा तो ले लिया. लेकिन, परीक्षार्थियों के चेहरे पर पीड़ा स्पष्ट झलक रही थी. स्नातक खंड तीन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में इतिहास विषय में एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.

देवघर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह ने कहा कि द्वितीय पाली में आयोजित स्नातक खंड तीन की परीक्षा में 650 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. लेकिन, ऑनर्स विषयों के प्रश्नों में काफी त्रुटियां थी. मसलन केमिस्ट्री विषय से कुल आठ प्रश्न पूछे गये थे. फिजिक्स विषय में गत वर्ष के प्रश्न को रिपिट कर दिया गया था. यही हाल अन्य ऑनर्स विषय के प्रश्नों में थी. समझाने-बुझाने के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. लेकिन, परीक्षार्थियों के अनुरोध को देखते हुए सामूहिक रूप से आवेदन मांगा गया है. आवेदन प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष के पास आवेदन प्रेषित कर दिया जायेगा.

जिससे परीक्षार्थियों के साथ न्याय हो सके. इससे पहले प्रथम पाली में आयोजित सबसिडीयरी एवं जेनरल विषय की परीक्षा में देवघर कॉलेज में 158 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इधर, एएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो शंभु प्रसाद साह ने भी दावा किया है कि परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न सिलेबस के थे. उन्होंने कहा परीक्षार्थियों को प्रश्नों को समझने में जहां कहीं भी परीक्षार्थियों को मुश्किलें आयी. टीचिंग स्टॉफ ने तत्काल उसे बेहतर ढंग से समझा दिया..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें