देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित चकरमा गांव के पुन्नू मिश्र के पुत्र प्रेम कुमार मिश्र उर्फ मोनू सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में 10 प्वाइंट से उत्तीर्ण हुआ है.
मोनू की मम्मी ने 10 प्वाइंट लाने पर उसे लैपटॉप देने का वायदा किया था. शनिवार को मोनू को माता-पिता ने एक लैपटॉप गिफ्ट दिया. छोटे से गांव चकरमा का रहने वाले मोनू ने संत जेवियर्स हाइस्कूल से परीक्षा दी थी.
उसने अपनी सफलता का श्रेय दादा लक्खीचरण मिश्र, नाना द्वारिका प्रसाद झा(दमड़ी पंडा), नानी व स्कूल के शिक्षकों को दिया है. मोनू ने डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करना चाहता है.