18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर मुखिया ने खोला राज, देवघर का नेता खरीदता था हथियार, मुंगेर से होता है ब्रेटा व ग्लॉक पिस्टल तथा एके-47 व एके-56 का कारोबार

मुंगेर/देवघर : मुंगेर पुलिस ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के मुढ़ेरी पंचायत के मुखिया कुंदन मंडल एवं गया के दीपू साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जेल जाने से पहले पुलिस ने दोनों का स्वीकारोक्ति बयान का वीडियो तैयार किया. जिसमें दोनों अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर ने विदेशी के साथ ही अत्याधुनिक हथियारों के बारे […]

मुंगेर/देवघर : मुंगेर पुलिस ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के मुढ़ेरी पंचायत के मुखिया कुंदन मंडल एवं गया के दीपू साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जेल जाने से पहले पुलिस ने दोनों का स्वीकारोक्ति बयान का वीडियो तैयार किया. जिसमें दोनों अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर ने विदेशी के साथ ही अत्याधुनिक हथियारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दोनों ने बताया कि म्यांमार से हथियार की तस्करी कर नागालैंड के दीमापुर लाया जाता था.
जहां इन हथियारों को कटिहार, किशनगंज एवं पूर्णिया के रास्ते मुंगेर लाया जाता था.इन हथियारों की बिक्री बिहार एवं झारखंड में किया जाता रहा है. अधिकांश हथियार झारखंड के देवघर में एक नेता को बेचा गया था. जो हथियारों का बड़ा कारोबारी था.
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि एके-47 मामले में गिरफ्तार मो. मंजर आलम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि कुंदन मंडल एवं दीपु साह से हथियारों की खरीद-फरोक्त का धंधा करता है. उसने कुंदन मंडल को 5000 इंसास का कारतूस भी मुहैया कराया था. जिसके आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने असरगंज से दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ प्रारंभ किया.जिसमें कई खुलासा हुआ.
एसपी ने बताया कि कुंदन मंडल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड में अपने फूफा के घर पर रहता था. जहां उसकी मुलाकात मंजर से हुई और इसके बाद वह हथियार के घंधे में लिप्त हो गया. कुंदन का फुफेरा भाई डीह सीताकुंड निवासी श्रीनिवास के पास कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचा गांव निवासी बबलू साह आता था. जो हथियार तस्कर था. जिसकी मृत्यु हो चुकी है. कुंदन व बबलू में दोस्ती हो गयी. इसके बाद बबलू का साला गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के दीपू साह, बीचा गांव के ही बबलू का भाई मक्का साह, रवि शर्मा, क्रांति शर्मा, उसका भगना भागलपुर निवासी बिट्टू शर्मा मिलकर हथियार का कारोबार करने लगा.
म्यांमार से भारत आता था हथियार
एसपी ने बताया कि लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बबुआ बाजार निवासी पंचम शर्मा मुंगेर के पुरानीगंज में भी रहा था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह वर्षों पूर्व नागालैंड चला गया. नागालैंड के दीमापुर में उसने लाइसेंसी हथियार की दुकान खोल ली. इन हथियार तस्करों की पहचान पंचम शर्मा से हुई और ये लोग उसके साथ मिल कर विदेशी हथियार का कारोबार प्रारंभ कर दिया.
कुंदन व दीपू ने बताया कि म्यांमार देश के तांबू से ब्रेटा, ग्लॉक जैसी विदेशी पिस्टल के साथ ही एके-47, एके-56 पंचम की दुकान पहुंचता था. यहां से हमलोग मंजर से पिस्टल खरीद कर पंचम के पास जाकर बेच देते थे और उधर से विदेशी हथियार व भारी मात्रा में कारतूस ला कर यहां बेचने लगा. एसपी ने बताया कि अब तक इनलोगों ने 6 ब्रेटा पिस्टल, 4 ग्लॉक पिस्टल, 5 एके-47, 1 एके-56 एवं 3 कारबाइन बेचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें