जसीडीह: रविवार की रात जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया पहाड़ घाटी में सशस्त्र अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट कर ऑटो लूट लिया. घटना की जानकारी ऑटो चालक हरि यादव ने जसीडीह पुलिस को दी.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों बाद ही चकाई पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर चकाई थाना क्षेत्र से पिस्तौल, चार कारतूस सहित लूटे गये ऑटो के साथ मुन्ना और अजय नामक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लूटकांड में संलिप्त अन्य दो अपराधी रंजीत रजक और टीमा पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो गये.
किराये पर लिया था ऑटो
जसीडीह थाने के एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय ने बताया कि उक्त चारों अपराधी आठ जून की रात बस से बांका से जसीडीह आया. इसके बाद चारों ने चकाई मोड़ के समीप खड़ी ऑटो (जेएच-15एच/1758) के चालक चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी हरि यादव से एक सौ अस्सी रुपये में माधोपुर जाने के लिए रिजर्व किया. चालक हरि चारों को ऑटो पर बैठा कर रात करीब सवा दस बजे जसीडीह से माधोपुर के लिए चला.
चालक को पेड़ से बांध कर हुआ था फरार
इसी दौरान ऑटो जब डिगरिया पहाड़ की घाटी में पहुंचा तो अपराधियों ने पीछे से चालक का बाल पकड़ कर गरदन में पिस्तौल सटा दिया. साथ ही मारपीट कर चालक के पास से 950 रुपये और एक मोबाइल ले लिया. इसके बाद चालक को एक पेड़ से बांध कर ऑटो लेकर चकाई की ओर फरार हो गया. चालक ने किसी प्रकार गमछा से बंधा हाथ खोल कर अंधरीगादर पुलिस पिकेट पहुंच घटना की जानकारी दी.
रंजीत पूर्व से रहा है रेकॉर्डेड
सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार, एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय दल-बल के साथ चकाई की ओर चल दिया. इसी क्रम में घटना की जानकारी चकाई थाना को भी दी गयी. चकाई पुलिस ने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. दोनों थाने की पुलिस की तत्परता से चकाई थाना क्षेत्र से लूटे गये ऑटो और चार जिंदा कारतूस व एक पिस्तौल के साथ मुन्ना और अजय नामक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधी बांका जिला के बेलहर थाना के तरी मङिायान गांव निवासी है. जिसमें रंजीत रजक सरगना है. जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना पुलिस ने रंजीत को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर उग्रवादी के आरोप में कांड संख्या-105/2005 में दर्ज जेल भेज चुकी है. जसीडीह पुलिस ने चालक हरि यादव के बयान पर थाना कांड संख्या 140/14 दर्ज कर घटना में संलिप्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्त और ऑटो को चकाई थाना से लाया जायेगा.