21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की वर्दी में आये 10-15 लोगों ने आदिवासी महिला व नाबालिग को पीटा

देवघर : जसीडीह थाना स्थित छोटा मानिकपुर गांव के बाबूडीह टोला में शाम नाबालिग व महिलाओं के साथ 10 से 15 की संख्या में पुलिस की वर्दी में आये लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित महिलाओं ने घटना के संबंध में जसीडीह थाने में लिखित शिकायत की है. पीड़िता संझली मुर्मू ने कहा […]

देवघर : जसीडीह थाना स्थित छोटा मानिकपुर गांव के बाबूडीह टोला में शाम नाबालिग व महिलाओं के साथ 10 से 15 की संख्या में पुलिस की वर्दी में आये लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित महिलाओं ने घटना के संबंध में जसीडीह थाने में लिखित शिकायत की है. पीड़िता संझली मुर्मू ने कहा कि बुधवार की शाम को अपने घर पर काम कर रही थी.
इस दौरान एक लाल व दूसरा सफेद रंग की चारपहिया वाहन पर लगभग 10-15 लोग पुलिस की वर्दी में आये. घर में घुस कर कहा : तुम आदिवासी महिला शराब बनाने का काम करती हो, हम पुलिस वाले जांच पड़ताल करने आये हैं. इस दौरान लाठी से मारपीट करने लगे. कुछ लड़कियां बचाने आयीं तो उसके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.
कोकरीबांक, कुआंदाह में इन वर्दीधारियों का है भय : पहले भी थाना क्षेत्र के कोकरीबांक, कुआंदाह समेत कई गांवों में पुलिस की वर्दी पहन कर आदिवासियों के साथ लगातार परेशान किया जा रहा हैं. जिससे समुदाय के बीच आक्रोश व्याप्त है. घटना को लेकर ग्रामीण आदिवासी राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगा रहे हैं. घटना को लेकर पीड़िता ने थाना को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें