Advertisement
देवघर : शीघ्रदर्शनम की दर दोगुनी, तीर्थपुरोहितों का विरोध
शीघ्रदर्शनम के बहिष्कार की घोषणा बाबा दरबार में हैं सभी भक्त एक समान देवघर : बाबा मंदिर के शीघ्रदर्शनम कूपन के दरों में वृद्धि कर दी गयी. भीड़ के दिनों में कूपन का दर पांच सौ से बढ़ा कर एक हजार रुपये तथा आम दिनों में दर ढ़ाई सौ रुपये से बढ़ा कर पांच सौ […]
शीघ्रदर्शनम के बहिष्कार की घोषणा
बाबा दरबार में हैं सभी भक्त एक समान
देवघर : बाबा मंदिर के शीघ्रदर्शनम कूपन के दरों में वृद्धि कर दी गयी. भीड़ के दिनों में कूपन का दर पांच सौ से बढ़ा कर एक हजार रुपये तथा आम दिनों में दर ढ़ाई सौ रुपये से बढ़ा कर पांच सौ रुपये कर दिया गया है.
इसकी जानकारी मिलते ही तीर्थपुरोहितों में नाराजगी बढ़ गयी. शनिवार को बढ़े दर को वापस लेने की मांग शुरू हो गयी. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में शीघ्रदर्शनम कूपन का दर बढ़ाने का विरोध किया गया. साथ ही महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर सहित एक दर्जन से अधिक तीर्थपुरोहित बाबा मंदिर परिसर के प्रशासनिक भवन की सीढ़ी पर धरना-प्रदर्शन किया.
उन्होंने सरकार से शीघ्रदर्शनम का बढ़ा दर वापस लेने की मांग की. सभा की ओर से बाबा मंदिर के सिंह दरवाजा में तीर्थपुरोहितों से शीघ्र दर्शनम पूजा का बहिष्कार करने की अपील की गयी. पहले से चल रहे दर को ही अधिक माना जा रहा था. उस समय मेला में 500 रुपये व अन्य दिन 250 रुपये लिये जा रहे थे जिसे दोगुना कर दिया गया है. इससे पहले अढ़इया मेला के समापन होने के बाद भी शीघ्र दर्शनम पास की कीमत पांच सौ रुपये लेने की बात फैलते ही इस पर चर्चा शुरू हो गयी.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
श्राइन बोर्ड की बैठक में भी दर बढ़ाने का विरोध किये थे. बोर्ड की बैठक के बाद श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री रघुवर दास को लिखित दे चुके हैं. बाबा मंदिर बाजार नहीं, आस्था का केंद्र है. पंडा धर्मरक्षिणी सभा व तीर्थपुरोहितों को विश्वास में लिए बिना पास का दर बढ़ाना अनुचित है. इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे.
प्रो डा सुरेश भारद्वाज, अध्यक्ष, पंडा धर्मरक्षिणी सभा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement