Advertisement
एसडीपीओ के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत
चितरा : खलासी के मारपीट मामले में सारठ अनुमंडल पुुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मेें चितरा थाना में बैठक हुई. उग्र ट्रक चालक, खलासी व ट्रक मालिकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च पर घायल खलासी का इलाज कराया जायेगा. कोलियरी डिस्पैच के दौरान जाम कर देने के कारण विधि-व्यवस्था में […]
चितरा : खलासी के मारपीट मामले में सारठ अनुमंडल पुुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मेें चितरा थाना में बैठक हुई. उग्र ट्रक चालक, खलासी व ट्रक मालिकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च पर घायल खलासी का इलाज कराया जायेगा. कोलियरी डिस्पैच के दौरान जाम कर देने के कारण विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो गया था.
जाम हटाने के दौरान खलासी को चोट लग गयी थी. समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया. खलासी की हालत में सुधार है. इसीएल प्रबंधन की गलत नीति के कारण ऐसा हुआ. एक कांटा में तीन से चार सौ ट्रकों को कांटा के लिए लगा दिया जाता है. प्रबंधन भी उचित कदम नहीं उठा रहा है. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सारठ व पालोजोरी थाना के सशस्त्र बलों को बुलाया गया था. अभी स्थिति सामान्य है.
मौके पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय, इंटक सचिव योगेश राय, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत चौधरी ने कहा कि प्रबंधन की अदूरदर्शिता के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. इसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ा. कहा कि प्रबंधन को ट्रक के लिए कम से कम दो कांटा लगाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement