29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा नहीं देने पर परिवार में भूखमरी की स्थिति

डीसी को सौंपा ज्ञापन देवघर : टावर चौक के निकट स्थित गांधी पुस्तकालय की जर्जर भवन को जिला प्रशासन ने गिरा दिया, लेकिन यहां स्थित दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. इस संबंध में ध्वस्त किये गये भवन में किराया के तौर पर दुकान चला रहे दुकानदारों ने डीसी को ज्ञापन दिया […]

डीसी को सौंपा ज्ञापन

देवघर : टावर चौक के निकट स्थित गांधी पुस्तकालय की जर्जर भवन को जिला प्रशासन ने गिरा दिया, लेकिन यहां स्थित दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. इस संबंध में ध्वस्त किये गये भवन में किराया के तौर पर दुकान चला रहे दुकानदारों ने डीसी को ज्ञापन दिया है व मुआवजा देने की मांग की है. कहा है कि इस कार्रवाई से दुकानदारों को लाखों रुपये की क्षति हुई है व पुनर्वासन नहीं करने से परिवार भूखमरी के कगार पर है. दुकान से उधार सामान लेने वालों के पास दुकानदारों का जहां एक ओर से पैसा फंस गया है,
वहीं दूसरी ओर दुकानदारों को उनके महाजन भी बकाया राशि के लिए तरह-तरह की यातनाएं दे रहे हैं. दुकान ध्वस्त कर देने से न तो सामान निकाल पाये और नकदी ही निकाल पाये. प्रशासन ने बिना बसाये इस प्रकार की कार्रवाई कर दी जबकि मामला हाइकोर्ट में लंबित है व 25 सितंबर को इसकी सुनवाई होनी है. ज्ञापन में उल्लेख है कि बगैर बसाये ही उजाड़ दिया गया जो हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना है.
कहा है कि हाइकोर्ट में अजय कुमार दास ने याचिका अपने अधिवक्ता लखन चंद्र राय के मध्यम से दाखिल किया है जिसमें साफ तौर पर निर्देश दिया है कि दुकानदाराें को उजाड़ने के पूर्व नये भवन बनाकर पहले पुनर्वासित करें, पश्चात जर्जर भवन को डिमोलिस करें. यह ऑब्जर्वेशन याचिकाकर्ता की ओर से दाखिल पिटीशन पर सुनवाई के बाद दिया है. आवेदन में अजय कुमार दास उर्फ देबू , अशोक कुमार झा, राजेंद्र प्रसाद केशरी, दीपक, मीना आदि के नाम हैं. आवेदन की प्रति प्रधानमंत्री, राज्यपाल, नेता विपक्ष, सीएम समेत विभिन्न अधिकारियों को दी गयी है.
जिनकी उजाड़ी गयी दुकानें
अजय कुमार दास परचून दुकान
अशोक कुमार झा मोबाइल दुकान
दीपक कुमार मोबाइल दुकान
मीना विश्वास घड़ी दुकान
राजेंद्र प्रसाद केशरी मोबाइल दुकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें