जिले के कुल जनसंख्या में 10 प्रतिशत जो टीबी से संभावित मरीज हैं
Advertisement
टीबी नियंत्रण के लिए 1,71,771 लोगों की जांच का लक्ष्य
जिले के कुल जनसंख्या में 10 प्रतिशत जो टीबी से संभावित मरीज हैं देवघर : पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत देवघर टीबी अस्पताल में टीबी के सक्रिय मरीज खोज कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम के तहत जिले के कुल जनसंख्या में 10 प्रतिशत जो टीबी से संभावित मरीज हैं, उनका घर-घर जाकर सर्वे […]
देवघर : पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत देवघर टीबी अस्पताल में टीबी के सक्रिय मरीज खोज कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम के तहत जिले के कुल जनसंख्या में 10 प्रतिशत जो टीबी से संभावित मरीज हैं, उनका घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा व सीएस डॉ कृष्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की. स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता रैली भी निकाली. डीसी ने बताया कि पांच सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले में 1,71,771 आबादी की जांच का लक्ष्य रखा गया है. 216 टीम घर-घर जाकर टीबी मरीजों को चिह्नित करेगी व कार्यालय में रिपोर्ट देगी.
जिला टीबी पदाधिकारी डॉ डी तिवारी ने बताया कि जिले में यह कार्यक्रम 10 अगस्त 2003 से चल रहा है. अबतक 1,10,309 लोगों की बलगम जांच की जा चुकी है. 17,147 रोगियों का इलाज भी किया जा चुका है. 26 मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्ष 2013 में 78 एमडीआर मरीजों का इलाज किया गया. अभी 36 एमडीआर मरीजाें का इलाज चल रहा है. इस कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका ने भाग लिया. मौके पर जिला कुष्ठ निवारन पदाधिकारी डॉ रंजन सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement