पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
Advertisement
देश को कुपोषण मुक्त बनाना सबकी जिम्मेवारी
पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई लोगों को पोषक आहार के बारे में दी जानकारी मधुपुर : बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेविकाओं ने पोषण जागरूकता रैली निकाली. इसमें लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी दी गयी. रैली कृषि सभागार […]
लोगों को पोषक आहार के बारे में दी जानकारी
मधुपुर : बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेविकाओं ने पोषण जागरूकता रैली निकाली. इसमें लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी दी गयी. रैली कृषि सभागार में संपन्न हुई. इसके बाद पोषण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. सीडीपीओ ने बताया कि हरी सब्जी का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए. इससे शरीर में पोषण क्षमता बढ़ती है. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा भिंडी, करेला, झींगा, पपीता आदि उपलब्ध कराया जा रहा है.
धातृ माता को भी अपने बच्चे को कम से कम छह माह तक अपने दूध का सेवन कराना चाहिए. इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. मौके पर सरिता दास, सालोंती हेम्ब्रम, प्रकाश दास, अशोक मांझी समेत दर्जनों सेविका मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement