Advertisement
194 पंचायतों में खर्च होंगे 26.95 करोड़
देवघर : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा से अनुदान राशि देवघर को आवंटित कर दिया है. जिले के 194 पंचायतों में 26.95 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सरकार पंचायतों में मुखिया व पंचायत सचिव के संयुक्त बैंक खाते में यह विकास की राशि भेज दी है. प्रत्येक पंचायत में […]
देवघर : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा से अनुदान राशि देवघर को आवंटित कर दिया है. जिले के 194 पंचायतों में 26.95 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सरकार पंचायतों में मुखिया व पंचायत सचिव के संयुक्त बैंक खाते में यह विकास की राशि भेज दी है. प्रत्येक पंचायत में जनसंख्या व क्षेत्रफल के आधार पर 12 से 17 लाख रुपया भेजी गयी है.
ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज के सचिव ने 14 अगस्त को अवर सचिव को पत्र जारी कर इस पैसे को खर्च करने का मार्गदर्शन दिया है. इस पैसे को प्रत्येक पंचायत में आधारभूत नागरिक सुविधाओं के स्तर को सुधारने में खर्च किया जायेगा. इसमें पंचायतों में जलापूर्ति, सिवरेज सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट, सेप्टैक प्रबंधन स्वच्छता, जल निकासी, सामुदायिक संपत्ति का रखरखाव, सड़क-फुटपाथ स्ट्रीट लाइट का रख-रखाव, श्मशान व कब्रिस्तान का रखरखाव समेत राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के लिए समय-समय पर निर्धारित आधारभूत कार्य में पैसे को खर्च किया जाना है.
स्वीकृत एवं आवंटित राशि के खर्च का लेखा-जोखा अलग से संधारित किया जायेगा. पंचायतों के खर्च का ब्योरा व उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रत्येक माह तक की 10 तारीख को पंचायतीराज निदेशक को भेजना है. 14वें वित्त आयोग की खर्च की गयी राशि का ऑडिट होगा व परफॉरमेंस के आधार पर पंचायतों को राशि आवंटित होगी. योजनाओं की प्रशासनिक अनुश्रवण डीडीसी, बीडीओ द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारियों द्वारा की जायेगी. आवंटित राशि को चालू वित्तीय वर्ष में ही खर्च करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement