29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगों के उपचार के लिए कई प्राकृतिक औषधि

मधुपुर : नगर भवन सभागार में शुक्रवार को नागपुर की स्वयंसेवी संस्था नेशनल एजुकेशन की ओर से दवा मुक्त जीवन जीने का तरीका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्था के डॉ निलेश चरपे ने प्राकृतिक चिकित्सा विधि से स्वस्थ रहने की जानकारी दी. कहा कि भाग-दौड़ की जिंदगी, खान-पान व अनियमित […]

मधुपुर : नगर भवन सभागार में शुक्रवार को नागपुर की स्वयंसेवी संस्था नेशनल एजुकेशन की ओर से दवा मुक्त जीवन जीने का तरीका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्था के डॉ निलेश चरपे ने प्राकृतिक चिकित्सा विधि से स्वस्थ रहने की जानकारी दी. कहा कि भाग-दौड़ की जिंदगी, खान-पान व अनियमित जीवन शैली के कारण मनुष्य अस्वस्थ होता जा रहा है. प्रकृति ने सभी रोगों के लिए प्राकृतिक औषधि दी है. फिर भी लोग एलोपैथिक दवा से ठीक होने में लगे रहते हैं.
कहा कि तनाव के कारण कई तरह की बीमारी शरीर में उत्पन्न होती है. कार्यशाला में उन्होंने लहसुन का प्रयोग करने, नहाने के तरीके, कान की समस्या आदि का समाधान बताया. उन्होंने दूध की चाय को हानिकारक बताया. इसके अलावे उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा मधुमेह, उक्त व निम्न रक्तचाप, हृदय रोग आदि कई रोगों के उपचार के बारे में बताया.
इस अवसर पर एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो, मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, महिला थाना प्रभारी सुकरू उरांव, एसआइ परशुराम सिंह, एएसआइ एनके सिंह, शौकत खान, मो जैनुल, राम कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें