देवघर : स्थानीय टावर चौक के निकट अवस्थित अवैघ रूप से कब्जा करने वालों से गांधी वाचनालय के जर्जर भवन को हटाये जाने पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी है. कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर खुशी में आतिशबाजी की व सांसद डाॅ निशिकांत दुबे के इस कार्य को सराहते हुए आभार जताया. जिला प्रशासन व निगम प्रशासन को इस कार्य के लिए सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया है. कहा है कि हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में यह कार्यवाही की गयी है.
गांधी पुस्तकालय में चल रहे कांग्रेस कार्यालय का भी संचालन अवैध तरीके से इस जर्जर भवन में चल रहा था. इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभयानंद झा, महामंत्री सुमन सिंह, कौशल सिंह, निर्मला मिश्रा, संदीप विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी ललन मिश्रा, देवता पांडेय, पिंटू सिंह, विकास चौधरी, विष्णु शर्मा, धनराज, सूरज झा, मनीष सिंह, दीपक यदुवंशी, विवेक दुबे, सीएन दुबे, अजीत वर्णवाल, संजय राय, मुकेश पाठक, ईश्वरी राय, रवि केशरी, मोनू, गुड्डू सिंह, सत्यम सानु, सोनू मिश्रा, मनोज कुमार आदि थे.