देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चिरोडीह बाउरी टोला में मंगलवार को तालाब में नहाने गये दो बच्चे की मौत डूबने से हो गयी. मृत बच्चों में शंकर बाउरी का बेटा शिवम कुमार (8) व भीम बाउरी का बेटा बुलिया कुमार (7) शामिल है. दोनों बच्चे आपस में ममेरा व फुफेरा भाई थे. दोपहर एक बजे के आसपास शिवम व बुलिया गांव के ही कुछ अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गये थे.
तालाब में एक जगह गड्डा अधिक होने के कारण शिवम व बुलिया गहरे पानी में चला गया व डूब गया. इसकी सूचना अन्य बच्चों ने गांव में दी. बाद में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव तालाब से निकाला.
घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने के जमादार एस लोहरा समेत वार्ड सदस्य अमर पासवान, भाजपा नेता पप्पू राव, बजरंगी महथा चिरोडीह पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जाता है कि किसी ने तालाब के बीच में गड्डा खुदवाया था, उसी गड्डे में जाने से दोनों बच्चे डूब गये तथा उनकी मौत हो गयी.