देवघर: एसबीआइ बाजार शाखा के समीप से सोमवार दिनदहाड़े बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के ऊपर चकमठिया गांव निवासी देवानंद कुमार की हीरोहोंडा बाइक चोरों ने उड़ा ली.
बताया जाता है कि वे अपने संस्था के काम से दोपहर करीब साढ़े बजे बैंक गये थे. अपनी पेशन बाइक जेएच 15 जी 0672 को हैंडिल लॉक कर पार्किग किया और काम करने दो मंजिले पर स्थित बैंक की शाखा में चले गये. करीब 10 मिनट में काम कर गाड़ी के पास आये तो बाइक गायब थी. इस संबंध में लिखित शिकायत उन्होंने थाने में दी है.
बाइक चोरी रोकने में पुलिस असफल : पुलिस बाइक चोरी रोकने में असफल है. एक बाइक चोरी के आरोपित को पुलिस ने जेल भी भेजा था. कुछ दिन तक घटना रुकी भी थी. लेकिन फिर बाइक चोरों ने उपस्थिति दर्ज करा दी है.
पांच माह में 28 बाइक की हुई चोरी
वर्ष 2014 में अब तक नगर थाना क्षेत्र से 28 बाइक की चोरी हो चुकी है. अधिकांश बाइक एसपी ऑफिस के सामने एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन व बगल में कचहरी परिसर से चोरी हुई है. वहीं एसबीआइ बाजार शाखा, सब्जी मार्केट के सामने व थाना के पीछे एक बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने और अन्य स्थानों से भी चोरों ने बाइक उड़ायी है.