सारठ बाजार: सारठ-पालोजोरी सीमा क्षेत्र के पालोजोरी थानांतर्गत फुलजोरी पहाड़ पर शनिवार को बरामद आदिवासी विवाहिता के शव का यूडी कांड अंतत: सारठ थाने में दर्ज कराया गया. घटनास्थल को लेकर पालोजोरी व सारठ थाने के बीच जिच भी हुई थी.
घटनास्थल क्लीयर करने के लिये अमीन को भी बुलाया गया था. अमीन किशोर रवानी के अनुसार घटनास्थल स्पष्ट तौर पर पालोजोरी थाना क्षेत्र में है. बावजूद पालोजोरी थाने की पुलिस ने शव लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पौने ग्यारह बजे सारठ पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. घटना की रात ही शव का शिनाख्त लोधरा निवासी पकुनी मरांडी, पति कामेश्वर ऊर्फ ढेना बेसरा के रूप में हुई थी.
घटनास्थल सीमावर्ती क्षेत्र पर होने के कारण परिजन राजेश मरांडी द्वारा इसकी सूचना सारठ व पालोजोरी थाने को दी गयी. सूचना पाकर दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मगर, शव को कब्जे में लेने व घटनास्थल किस थाना क्षेत्र में है इसे लेकर सारठ व पालोजोरी पुलिस आमने सामने हो गयी थी. दोनों थाना की पुलिस पल्ला झाड़ने में जुटी थी. सारठ थाना में परिजन राजेश मरांडी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव के पास से कीटनाशक, प्लास्टिक का बोतल, खाली प्लास्टिक का थैला व गुल का पुड़िया भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस के कोई अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं.
क्या कहते हैं मृतका के भाई
मृतका के परिजन भी अब कुछ नहीं कहना चाहते हैं. भाई राजेश मरांडी ने कहा कि बहन की शादी 24 वर्ष पहले लोधरा में हुई थी. पिछले कुछ माह से पकुनी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. घटना कैसे हुई, इस बारे में उनलोगों को कुछ जानकारी नहीं है.