देवघर : जिला खेल प्राधिकरण कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक इंडोर स्टेडियम में हुई. इसमें राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को प्राधिकरण की ओर से मेगा रक्तदान शिविर सुबह आठ बजे से इंडोर स्टेडियम देवघर में लगाने का निर्णय लिया गया. शिविर के आयोजन के लिए मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी. कमेटी में शामिल नवीन शर्मा, राकेश पांडेय, जिम्मी, शिव शंकर सिंह सभी खेल संघ के सचिव तथा 10 प्रखंडों के स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर को पत्र लिख कर मेगा रक्तदान शिविर में शामिल होने के लिए आग्रह करेगी. साथ ही उसी दिन प्राधिकरण का विस्तारीकरण किया जायेगा.
10 प्रखंडों में जिला खेल प्राधिकरण अपने 15 सदस्यीय कमेटी गठित कर नामों की घोषणा करेगी, ताकि सभी प्रखंडों में स्पोर्ट्स बैंक खोलना एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने में आसानी होगी. प्राधिकरण देवघर द्वारा जिलावासियों से आह्वान किया गया है कि आप भी आये और मेगा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाये. बैठक में संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह, आजाद पाठक, गुंजन, मनोज मिश्रा, धर्मेंद्र देव, इफ्तिखार शेख, नवीन शर्मा, शिव शंकर सिंह, जिम्मी, लखेश्वर मंडल, ज्ञान साही, राहुल कुमार आदि शामिल थे.