Advertisement
नौ बाइक जब्त, दो पकड़ाये, जब्त बाइक में पांच चोरी की, चार की चल रही है जांच
चितरा : रविवार को चितरा पुलिस ने तुलसीडाबर गांव स्थित यूसुफ अंसारी के घर छापेमारी कर नौ बाइक जब्त किये. जब्त बाइक में पांच चोरी के थे. अन्य चार बाइक के कागजात की पुलिस जांच कर रही है. हालांकि चकमा देकर भाग रहे जमनीटांड़ निवासी रघुनंदन कुमार महतो को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. थाना […]
चितरा : रविवार को चितरा पुलिस ने तुलसीडाबर गांव स्थित यूसुफ अंसारी के घर छापेमारी कर नौ बाइक जब्त किये. जब्त बाइक में पांच चोरी के थे. अन्य चार बाइक के कागजात की पुलिस जांच कर रही है. हालांकि चकमा देकर भाग रहे जमनीटांड़ निवासी रघुनंदन कुमार महतो को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. थाना प्रभारी कैलाश कुमार को सूचना मिली थी कि यूसुफ के घर में चोरी की अपाची बाइक है. एक सहयोगी के साथ वह बिक्री की बातचीत कर रहा है. उसी आधार पर थाना प्रभारी पुलिस बलों के साथ छापेमारी के लिये पहुंचे. छापेमारी मे जब्त नौ बाइक को लेकर पुलिस थाना पहुंची.
यदुनंदन की निशानदेही पर चितरा थाना प्रभारी ने बरमोरिया निवासी शंभू कुमार महतो के घर में छापेमारी की. उसके घर से पुलिस ने लूट की दो अपाची व एक होंडा साइन बाइक बरामद की. शंभू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को कई सुराग भी हाथ लगे हैं. छापेमारी के दौरान एएसआइ बबलू कुमार, हैदर अली समेत सशस्त्र पुलिस बल भी साथ में थे.
लूटकर बाइक लाता है यूसुफ, बाइक बेचते हैं सहयोगी
पूछताछ करने पर रघुनंदन ने थाना प्रभारी को बताया कि यूसुफ अंसारी हमेशा बाइक लूटकर लाता है. उनलोगों को बिक्री के लिये देता है. अपने दो सहयोगियों शंभु समेत बरमरिया निवासी पवन यादव के साथ मिलकर रघुनंदन लूट की बाइक बेचता है.
बाइक बेचने पर प्रति गाड़ी तीन हजार देता है यूसुफ
लूट की गाड़ी बिक्री करने के लिये यूसूफ प्रति गाड़ी उनलोगों को 3000 रुपये देता है. लूट की दो अपाची बाइक यूसुफ के घर की आंगन में व कई लूट की बाइक शंभु के घर पर भी रखी है. रघुनंदन की निशानदेही पर ही यूसुफ के घर से लूट की दो अपाची बाइक बरामद किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी कैलाश ने अपने बयान पर यूसुफ सहित रघुनंदन, शंभु व पवन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी हे. यूसुफ व पवन की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement