Advertisement
12 मलेरिया व दो ब्रेन मलेरिया के मिले मरीज
देवघर : मलेरिया की रोकथाम के प्रयास के दावों के बाद भी जिले में मलेरिया के मरीजों की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनवरी से जुलाई माह तक विभाग ने 12 मलेरिया के मरीज चिह्नित किये हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार जिला में सात महीने के लिए 1,82,483 […]
देवघर : मलेरिया की रोकथाम के प्रयास के दावों के बाद भी जिले में मलेरिया के मरीजों की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनवरी से जुलाई माह तक विभाग ने 12 मलेरिया के मरीज चिह्नित किये हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार जिला में सात महीने के लिए 1,82,483 लोगों का खून की जांच करने का टारगेट मिला था. जिसमें 1,37,793 की खून की जांच हो सकी है.
चिह्नित 12 मलेरिया मरीज में दो ब्रेन मलेरिया के पीड़ित मिले हैं. जिसका इलाज विभाग की ओर से मुफ्त में किया गया. जिला भीभीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार ने बताया कि वैसे स्थानों पर लगातार मलेरिया की रोकथाम के लिए छिड़काव किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि मलेरिया बीमारी को राज्य सरकार की ओर से अधिसूचित रोग घोषित किया गया है. साथ ही मलेरिया बीमारी की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम को भी फॉगिंग करने को कहा गया है, ताकि, क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप न बढ़ सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement