Advertisement
मंदिर पर ही रहा फोकस, बसों पर नहीं चली सख्ती
देवघर : कहने को श्रावणी मेला में चाक-चौबंद व्यवस्था. पुलिस-प्रशासन का फोकस कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराना रहा. इस दौरान पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल दिखी. हर साल की तरह बस वालों की दबंगई देखने को मिली. स्टैंड से निकलते ही प्राइवेट बसें फव्वारा चौक से मंदिर मोड़ तक बीच सड़क पर रोककर यात्रियों को बैठाती […]
देवघर : कहने को श्रावणी मेला में चाक-चौबंद व्यवस्था. पुलिस-प्रशासन का फोकस कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराना रहा. इस दौरान पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल दिखी. हर साल की तरह बस वालों की दबंगई देखने को मिली. स्टैंड से निकलते ही प्राइवेट बसें फव्वारा चौक से मंदिर मोड़ तक बीच सड़क पर रोककर यात्रियों को बैठाती आ रही थी.
इससे फव्वारा चौक से लेकर मंदिर मोड़ तक दिनभर जाम लगती-छूटती रही. कहने को सड़क पर यातायात जवान भी खड़े दिखे. किंतु वे लोग बस वालों की हरकत देखकर आंखें मूंद ले रहे थे. श्रावणी ड्यूटी में यातायात व्यवस्था सुूदृढ़ करने के लिए लगाये गये पुलिसकर्मी किसी बस वालों को टोकते भी नहीं थे. यही हाल दिनभर चलता रहा. जहां जिस बस वाले की मर्जी वहीं बीच सड़क पर रोककर कांवरियों को बैठा ले रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement