21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली से बाजार तक दुकानें रहीं बंद, लोग सड़क पर

देवघर/जसीडीह: रश्मि व रोशनी की रेप व हत्या के विरोध में रविवार को देवघर व जसीडीह बाजार स्वत: स्फूर्त बंद रहा. बंद के समर्थन में लोग जगह-जगह सड़क जाम कर दिये. आगजनी पर आवागमन बाधित किया. इस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद समर्थनमें विभिन्न दल व संगठनों के सदस्य सहित […]

देवघर/जसीडीह: रश्मि व रोशनी की रेप व हत्या के विरोध में रविवार को देवघर व जसीडीह बाजार स्वत: स्फूर्त बंद रहा. बंद के समर्थन में लोग जगह-जगह सड़क जाम कर दिये. आगजनी पर आवागमन बाधित किया.

इस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद समर्थनमें विभिन्न दल व संगठनों के सदस्य सहित आम लोग भी शामिल थे. ये सभी आरोपितों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. पूरे मामले में पुलिसिया अनुसंधान में देरी व इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से महिलाएं व हजारों की संख्या में आक्रोशित लोग एक बार फिर जसीडीह में उबल पड़े.

नागरिक मंच देवघर-जसीडीह के बैनर तले विभिन्न दलों के नेता, कार्यकर्ता व आम जनता सुबह करीब छह बजे ही रोड पर उतर गये. दुकानदारों, वाहन मालिकों व चालकों ने भी बंद का समर्थन किया. सैकड़ों युवाओं ने मोटर साइकिल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन भी किया. बंदी व रोड जाम के कारण जसीडीह, देवघर व चकाई मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा.

वहीं यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद के दौरान पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी रही. एसपी रंजीत कुमार प्रसाद के अनुरोध व यात्रियों को हो रही परेशानी के कारण बंद समर्थकों ने दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद जाम हटा लिया. इसके बाद पुलिस ने रोड पर जले टायर हटा कर आवागमन शुरू कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें