Advertisement
रुट लाइन में 10 जगहों पर बोरिंग कर होगी जलापूर्ति, तो ड्राइजोन बन जायेगा ब्लैकजोन !
देवघर : एक माह के श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों को सुविधा देने के लिए नगर निगम के अधिकारी स्थानीय लोगों की सुविधा को दरकिनार कर रहे हैं! नगर निगम के अभियंताओं को पता है कि बिलासी, बीएन झा पथ व बरमसिया मुहल्ला ड्राइजोन में है. गरमी के दिनों में इस क्षेत्र में पेयजल की […]
देवघर : एक माह के श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों को सुविधा देने के लिए नगर निगम के अधिकारी स्थानीय लोगों की सुविधा को दरकिनार कर रहे हैं! नगर निगम के अभियंताओं को पता है कि बिलासी, बीएन झा पथ व बरमसिया मुहल्ला ड्राइजोन में है. गरमी के दिनों में इस क्षेत्र में पेयजल की काफी किल्लत होती है. कुएं में पानी नहीं रहता है. इसके बावजूद कांवरियों की सुविधा के लिए शहर में बोरिंग से पानी निकालकर आपूर्ति की जायेगी. संभावना है कि जमीन के नीचे से पानी निकाल कर एक माह तक जलापूर्ति होने से ड्राइजोन मुहल्ले ब्लैकजोन बदल जायेगा.
पाइप लाइन जोड़ने व नलकूप लगाने का काम शुरू : बीएन झा पथ, बरमसिया रोड व नंदन पहाड़ रुट लाइनिंग में 10 जगहाें पर बोरिंग कर उसमें समरसेबुल लगाकर जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. इन मुहल्ले में कुल 10 बोरिंग है, जिसमें कई जगहों चापानल भी लगा हुआ है. बीएन झा रोड में नगर निगम कई जगह बोरिंग से नयी पाइप लाइन जोड़ने व नलकूप लगाने का काम करवा रहा है. इन नलकूपों से कांवरियों को पानी मिलेगा.
देवघर की जलापूर्ति योजना हो चुकी है फेल : मेला क्षेत्र में नगर निगम श्रद्धालुओं को नंदन पहाड़ लेक व नदियों से पानी देने के बजाये मुहल्ले में बोरिंग कर पानी निकालने की जो तैयारी की है, इससे ड्राइजोन इलाके की बड़ी आबादी प्रभावित होगी. वैसे भी देवघर की जलापूर्ति योजना फेल हो चुकी है. नगर निगम शहरवासियों को नियमित पेयजल मुहैया नहीं करा पाती है. बोरिंग से इस इलाके का पानी निकाल लिये जाने से लोगों को अपने घरों के बोरिंग में पेयजल संकट गहरा जायेगा. बरसात के दिनों में पानी आ भी जाये, लेकिन भूगर्भीय जल अगर समय से पहले सूख गया तो शेष दिनों में भारी पेयजल संकट गहराने की आशंका है.
टेस्टिंग में बर्बाद हुआ पानी
बोरिंग से जलापूर्ति पाइप को नलकूप से जोड़कर सोमवार को नगर निगम के ठेकेदारों ने टेस्टिंग में नलकूप खुला छोड़ दिया. इस टेस्टिंग में चार नलकूप से घंटों पानी बर्बाद होता रहा. इस रुट में पाइप जोड़ने का काम अभी भी चल रहा है, दोबारा नलकूप में पानी बहाव की टेस्टिंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement