Advertisement
सात माह बाद दिल्ली से नाबालिग बरामद, युवक भी हुआ गिरफ्तार
मधुपुर : थाना क्षेत्र से सात महीने पहले अपहरण की गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने दिल्ली के फरीदाबाद से बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना में नामजद बड़ा शेखपुरा निवासी मनोज मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि नाबालिग की बरामदगी […]
मधुपुर : थाना क्षेत्र से सात महीने पहले अपहरण की गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने दिल्ली के फरीदाबाद से बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना में नामजद बड़ा शेखपुरा निवासी मनोज मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि नाबालिग की बरामदगी के लिए एसपी ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया था.
टीम में एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो, कांड के अनुसंधानकर्ता चंद्रदेव साव व महिला पुलिस कर्मी जानकी कुमारी को रखा गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले नामजद मनोज के मोबाइल 9582****79 का पता लगाया. इसके बाद इसका कॉल लोकेशन निकाला गया. लोकेशन में पता दिल्ली के फरीदाबाद का निकला. इसके बाद कांड के अनुसंधानकर्ता व महिला पुलिस कर्मी को दिल्ली भेजा गया. जहां से लड़की की बरामदगी व युवक की गिरफ्तारी हुई.
पुलिस दोनों को लेकर रविवार को मधुपुर पहुंची. उन्होंने बताया कि युवक फरीदाबाद के ही निकट किराये पर मकान लेकर रह रहा था. उन्होंने कहा कि लड़की की जन्मतिथि नौ दिसंबर 2000 प्रमाणित हुई है. वह नाबालिग है. जबकि नामजद मनोज पहले से ही शादीशुदा है. एसडीपीओ ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता ने बेहतर काम किया है.
उन्हें पुरस्कृत करने के लिए लिखा जायेगा. बताते चलें कि घटना को लेकर लड़की की मां ने सात दिसंबर 2017 को अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस एक महिला को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इधर, पूरे मामले में मनोज व नाबालिग का कहना है कि उन लोगों ने दिल्ली में शादी कर ली है. पुलिस ने लड़की को चिकित्सीय जांच हेतु भेज दिया है. मनोज को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement