Advertisement
97 किमी एफआइआर आने में लग गये 45 दिन, कैसे जल्दी होगा अनुसंधान
देवघर : हावड़ा-राजेन्द्र नगर ट्रेन में सफर कर रहे बिहार अंतर्गत नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी मनीष कुमार वर्मा के साथ मारपीट कर 2,20,000 रुपये के चांदी समेत अन्य सामान की डकैती 15 मई को हुई थी. ट्रेन किऊल पहुंची, तब उसने वहां रेल थाने में लिखित शिकायत दी थी. मनीष की शिकायत पर किऊल […]
देवघर : हावड़ा-राजेन्द्र नगर ट्रेन में सफर कर रहे बिहार अंतर्गत नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी मनीष कुमार वर्मा के साथ मारपीट कर 2,20,000 रुपये के चांदी समेत अन्य सामान की डकैती 15 मई को हुई थी. ट्रेन किऊल पहुंची, तब उसने वहां रेल थाने में लिखित शिकायत दी थी. मनीष की शिकायत पर किऊल रेल थाने में 15 मई को ही अज्ञात चार-पांच अपराधियों के खिलाफ डकैती का जीरो एफआइआर दर्ज हुआ था, जो जसीडीह रेल थाना पहुंचने में डेढ़ महीने लग गये.
मनीष के साथ हुई घटना की एफआइआर जसीडीह थाने में दर्ज हो गयी. जानकारी के मुताबिक, हर दिन मनीष की एफआइआर किऊल से महज दो किलोमीटर ही आगे बढ़ पा रहा था. ऑनलाइन के इस जमाने में जब यह हाल है तो मामले के अनुसंधान में पुलिस को कितना वक्त लगेगा, यह समय ही बतायेगा. जिक्र है कि मनीष कोलकाता बाजार से 2.20 लाख रुपये की चांदी जेवरात खरीदकर ट्रेन नंबर 12351 हावड़ा-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस के एस-6 बोगी के सीट नंबर 63 पर हावड़ा स्टेशन पर सवार होकर किऊल स्टेशन जा रहा था.
उसी क्रम में जसीडीह स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद चार-पांच अपराधियों ने लाठी-डंडा से मारपीट किया. अंधेरा के कारण उनलोगों को ठीक से नहीं देख सका, फिर भी उनलोगों की संख्या चार-पांच रही होगी. मनीष का चांदी समेत अन्य सामान से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गया. बैग में 2.20 लाख रुपये की चांदी जेवरात, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य समान थे.
गाड़ी किऊल पहुंची तब उसने मामला दर्ज कराया. दो वर्ष पूर्व इसी ट्रेन में बेगुसराय निवासी अदालत ठाकुर के साथ हथियार से लैस अपराधियों ने जसीडीह स्टेशन के समीप मारपीट कर करीब आधा किलो सोना लूट लिया था. घटना के बाद आउटर सिग्नल पर उतर कर अपराधी फरार हुआ था. अपराधी कोलकाता से ही रैकी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement