Advertisement
पार्षद रवि राउत समेत 13 नामजद व 60 अज्ञात उपद्रवियों पर मामला दर्ज
देवघर : रमेश हरि की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोश में महेशमारा निवासी विजय मंडल के घर पर हंगामा करने व रोकने के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए हथियार छीनने के प्रयास की एफआइआर रिखिया थाना में दर्ज कर ली गयी है. यह एफआइआर सैट प्रभारी एएसआइ फैयाज अहमद खां ने दर्ज करायी […]
देवघर : रमेश हरि की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोश में महेशमारा निवासी विजय मंडल के घर पर हंगामा करने व रोकने के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए हथियार छीनने के प्रयास की एफआइआर रिखिया थाना में दर्ज कर ली गयी है. यह एफआइआर सैट प्रभारी एएसआइ फैयाज अहमद खां ने दर्ज करायी है, जिसमें वार्ड नंबर-28 के पार्षद रवि राउत सहित महेशमारा निवासी अनिल मोहली, हीरा मंडल, मन्नु मंडल, कैलाश मंडल, मंजू तुरी, लक्ष्मण मंडल, शंभू मंडल, बैजनाथपुर निवासी कन्हैया सिंह, छलीस दास, धीरज दास, मृतक का बहनोई, मृतक का भगीना व 50-60 अज्ञात महिला-पुरुषों को अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस पर जानलेवा हमला का किया था प्रयास : एफआइआर में जिक्र है कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी में विजय मंडल के घर के समीप 12:45 बजे पहुंचे, तो देखा कि सभी लाठी-डंडा, हरवे-हथियार से लैस होकर नजायज मजमा बनाते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस बल पर जानलेवा हमला करते हुए हथियार लूटने का प्रयास किया. समझाने-बुझाने का प्रयास करने पर ईंट-पत्थर चलाने लगे. इस क्रम में रड, डंडा व पत्थर से पुलिसकर्मियों को मारा. घेर कर पुलिस वालों का हथियार छीनने का प्रयास किया गया.
पुलिसकर्मियों ने संयम से काम लेते हुए किसी तरह अपनी जान व हथियार को बचाया. उपद्रवियों ने उन्हें व पुलिसकर्मियों हावील लुगुन, शिवयतन मुर्मू, लोबिन महतो को रड, लाठी व पत्थर से हमला कर जख्मी कर दिया. विजय मंडल के घर व लॉज का ताला तोड़कर उपद्रवियों ने कीमती सामान लूटकर आग लगा दी. अगलगी में किरायेदारों के सामान व कागजात जल गये. इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए रिखिया थाना प्रभारी ने अनुसंधान के लिए स्वयं रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement