देवघर: कुंडा थानांतर्गत दुर्गापुर निवासी रूमज अंसारी के घर के समीप स्थित पुराने कुएं के मलवे में दबे मजदूर का शव मंगलवार देर रात करीब तीन बजे निकाला गया.
पुलिस के अनुसार मृतक देवीपुर थाना क्षेत्र के फुलकरी निवासी समीम अंसारी (45) का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. बड़ी मशक्कत से जेसीबी द्वारा कुएं में गिरे मलवे को हटाया गया. इसके बाद शव निकला.
पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि समीम व कमरुल कुएं के अंदर में काम कर रहा था. वहीं बाकी मजदूर बाहर कुएं के ऊपर में काम कर रहा था. इसी क्रम में पहली बार मलवा गिरा तो लोगों ने कमरुल को किसी तरह निकाला. इसी क्रम में दूसरी बार भी मिट्टी धंस गया. इस बार करीब 10 फीट मलवा भर गया जिसमें समीम दब गया था. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.