29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा 10वीं तक के 32 करोड़ बच्चे लगायेंगे एक-एक पौधा

देवघर : भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक बिंदु भूषण दुबे ने कहा कि पूरे देश में 32 करोड़ बच्चे कक्षा एक से 10वीं तक में पढ़ाई कर रहे हैं. पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रत्येक बच्चों से एक-एक पौधरोपण कराना है. उस पेड़ की रक्षा वहीं बच्चे करेंगे. विद्यालय छोड़ने […]

देवघर : भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक बिंदु भूषण दुबे ने कहा कि पूरे देश में 32 करोड़ बच्चे कक्षा एक से 10वीं तक में पढ़ाई कर रहे हैं. पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रत्येक बच्चों से एक-एक पौधरोपण कराना है. उस पेड़ की रक्षा वहीं बच्चे करेंगे. विद्यालय छोड़ने के वक्त उन बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.
आज झारखंड के कई जिले जल के बगैर सूखे की मार झेल रहे हैं. नदियां आज सूखती जा रही है. नदियों में गंदगी का फैलाना, वृक्ष कम होते जाना, किसी न किसी कारण से ज्यादा मात्रा में पेड़ों की कटाई होना, जल स्रोत का कम होना जारी है. नमामी गंगे को मिशन में अपना पूरा योगदान देशहित में देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. देवघर की जनता व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सप्ताह में पांच पौध आवश्यक लगायें, ताकि पर्यावरण शुद्ध होने के साथ देवघर बीमारी मुक्त हो सके.
देवघर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय संयोजक का स्वागत किया गया. देवघर जिला संयोजक जय कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिंदु भूषण दुबे की अगुवाई में 270 दिनों में 219 कार्यक्रम आयोजित करने का रिकॉर्ड बनाया गया है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ गंगा मिशन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने की घोषणा की गयी है.
इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक अमेंद्र सिंह, देवघर जिला संयोजक जय कुमार मिश्रा, संतोष तिवारी, राहुल चौधरी, रीता चौरसिया, परिमल सिन्हा, सन्नी कुमार, प्रभात सिन्हा, अनुपम कुमार, सूरज मालवीय, राहुल कुमार राय, मनीष कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें